21/12/2024 10:20 pm

यूथ फार्मर क्लब और रामलीला क्लब स्यार द्वारा दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

दाड़लाघाट

पंचायत दाड़लाघाट के यूथ फार्मर क्लब और रामलीला क्लब स्यार द्वारा दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। क्लब के प्रधान अतुल चंदेल ने बताया कि यह आयोजन पिछले 20 वर्षों से श्रद्धा और भक्ति के साथ करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में क्लब के सदस्य बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। इसके लिए सभी सदस्य और इलाका वासी बधाई के पात्र है। आयोजन में श्रीदेवी भागवत के मूल पाठ के अलावा प्रतिदिन दो काल की पूजा,हवन,आरती,भोग और भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि दशहरे के दूसरे दिन एकादशी को धूमधाम के साथ गोविंद सागर झील में माता की भव्य मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। इसके अलावा,हवन को शुभ मुहूर्त में निकालकर हरिद्वार में विसर्जित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मुकेश सक्सेना,क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन भूपेंद्र गांधी,क्लब के उपप्रधान विक्की कौशल,कोषाध्यक्ष नीरज चंदेल,पूर्व उपप्रधान लेखराज चंदेल,जय चंद चंदेल,रत्न चंद चंदेल,अरुण शुक्ला,कमलकांत,कुलदीप चंदेल,सत्यापाल,राम कृष्ण बंसल,नीरज कपिल,वीरेंद्र गौतम,कमल,पवन,नीरज,कार्तिक,सनी,विकास,भरत,सनी चंदेल,शुभम,नरेश शर्मा, लेखराम ठाकुर,रूप चन्द चंदेल,पंकज शर्मा,रवि चन्द्र प्रताप,सुमन गौतम,प्रदीप सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply