राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के उपलक्ष्य में आयोजित मिनी मैराथन प्रतियोगिता में उपमंडल अर्की के बनिया देवी के सुख राम शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
दूसरा स्थान नेर चौक मंडी के तुलसी राजपूत ने द्वितीय स्थान और सुंदरनगर के अमर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
सुख राम शर्मा वर्तमान में *राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुन्ही* में कार्यरत हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं।
उन्होंने इस जीत का अपने परिवार जनों एथलेटिक्स कोच मैडम ज्योति पठानिया और विशेष कर माता वनदुर्गा बनिया देवी के आशीर्वाद को दिया है




