December 7, 2025 6:59 pm

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में जन जागरूकता स्वास्थ्य व्याख्यान का हुआ आयोजन l

[adsforwp id="60"]

चंडी (सोलन)
पवन कुमार सिंघ
वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी के बहुउद्देशीय सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जन चेतना स्वास्थ्य व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज में गठित रेड रिबन क्लब एवं खंड स्वास्थ्य विभाग, चंडी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में खंड स्वास्थ्य विभाग, चंडी से आए स्वास्थ्य शिक्षक राम जी दास ने प्रशिक्षुओ को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों और इसके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, “तंबाकू न केवल शरीर को क्षति पहुँचाता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करता है। युवाओं को चाहिए कि वे इससे दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें।”
कार्यक्रम का स्वागत भाषण कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजमणि शर्मा ने प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि श्री राम जी दास तथा उनके साथ आए समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों एवं आशा वर्कर्स का कॉलेज परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया। कालेज प्रधानाचार्य श्री राजमणि शर्मा ने अपने संबोधन में कहा इस प्रकार के जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्वके निर्माण व उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी एवं प्रभावशाली होता है।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रवक्ता गण – हुकमी दत्त, निशा चौहान, तनुजा शर्मा, हितेश कुमारी, शीतल शर्मा सहित समस्त प्रवक्तागण तथा बी एड तथा डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु सक्रिय रूप से उपस्थित रहे औरइस आयोजन में सकारात्मकसहभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रशिक्षुओ ने पूरे मनोयोग से वक्ता के विचारों को सुना और प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में इस ज्वलंत विषय एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रियंका, शीतल राणा एवं तेजवीर सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन प्रशिक्षुओ को खंड स्वास्थ्य विभाग, चंडी की ओर से उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के लिएपुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply