December 13, 2025 4:49 pm

पूनम महंत ने मंडी के सराज घाटी में आपदा राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एस डी एम अर्की को सौंपा 1लाख 51000 का चेक

[adsforwp id="60"]

अर्की/शहनाज

पूनम महंत किन्नर, समाजसेविका के जज्बे को सलाम!

पूनम महंत ने मंडी में आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 51 हजार रुपये का दान दिया है। पूनम महंत समय-समय पर गरीब लड़कियों की शादी भी करवाती है। उनका मानना है कि वे जो कुछ भी कर रही हैं, वह आम जनता के पैसे से कर रही हैं। इसलिए, उन्होंने लोगों से मांग की है कि सभी लोग मंडी में आई आपदा के लिए कुछ न कुछ मदद जरूर करें । पूनम महंत बहुत ही दरिया दिल इंसान है उनका ये सहासी कदम दर्शाता हैं कि नेकी कर और दरिया मे डाल वो इस कार्य का श्रेय अपने सभी आसपास कि जनता या जिन्होंने उन्हे दान दिया है उनकी नेक कमाई से कुछ पैसे बचा कर वो ये सब काम करते हैं
पूनम् महंत बहुत सी बेसहारा गायों को सहारा देती है और उनके लिए गौशाला भी बनाई है।वह ईमानदार समाजसेवी है उन्होंने कहा कि लोगो के द्वारा दी जाने वाली राशि को वो हमेसा नेक कमाई मे लगाती है।

उधर एस डी एम अर्की निशांत तोमर ने भी पूनम महंत के इस कार्य कि सराहना कि है और कहा कि उनके द्वारा दी गई राशी से उन जरुरत मंद लोगो की सहायता होगी जिसको इस समय इसकी असल जरुरत है।

Leave a Reply