कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
सावन माह में कुनिहार जनपद नित्य शिव भक्ति में लीन होता जा रहा है।राज दरबार परिसर में शिव कावड़ सेवा समिति के सौजन्य से चल रही शिव महापुराण कथा में आचार्य रूप कृष्ण कोशल नित्य शिव महिमा का गुणगान कर रहे हैं। भोले के भक्त सुबह पार्थेश्वर शिवलिंग का पूजन पूरे विधि विधान से करते है व शाम को उतर वाहिनी गम्बर व कुणी खड्ड के संगम पर पार्थेश्वर शिवलिंग के विसर्जन का मनमोहक दृश्य सावन माह के रंग को शिव भक्त भोले के जयकारों से आकर्षक बना देते है।
10 जुलाई को 171 लीटर जल हरिद्वार से उठा कर रिशु व पार्थ शर्मा वाला 9 सदसीय जत्था प्रदेश के प्रवेश द्वार पर पहुंच चुका है ,तो वन्ही दूसरा जत्था संजय जोशी व पवन पूरी के मार्ग दर्शन में सहारनपुर से कुनिहार की ओर रथ कावड़ लेकर भोले के जयकारे लगाते हुए तेजी से कुनिहार की और बड़ रहे है।
शिव तांडव गुफा कुनिहार में सावन के पावन माह में प्रकृति स्वयं भोले शंकर का जलाभिषेक कर रही है ,तो वही लायक राम शर्मा सहित कई युवा बाबा अमरनाथ की दुर्गम यात्रा कर भोले की भक्ति में लीन है ।
आज शिवमहापुराण कथा में किन्नर समाज की पूनम महंत जोकि क्षेत्र में समाज सेवा के लिए जानी जाती है ने भी हाजिरी लगाई ।इस दौरान कावड़ समिति के वरिष्ठ सदस्य विनोद भारद्वाज ,राधा रमण शर्मा ,सुरेंद्र कुमार ,पंकज शर्मा ,रोहित शर्मा व राहुल शर्मा सहित सभी सदस्य व मातृशक्ति व अन्य मौजूद रहे ।





