अर्की
उपमंडल अर्की की नगर पंचायत में कुत्तों की बढ़ती संख्या व काटने के मामले बढ़ने के चलते अर्की के निवासियों ने नया सवेरा जनकल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर की अगुवाई में उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की निशांत तोमर को ज्ञापन सौंपा।
भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि अर्की नगर पंचायत में
आवारा कुत्तों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। तथा यह कुत्ते आते जाते स्कूली बच्चों बुजुर्गों महिलाओं को काटने में भी गुरेज नही कर रहे है।
हालांकि लोगो ने पशुपालन विभाग व नगर पंचायत कर्मियों को भी इन कुत्तों पर अंकुश लगाने की फरियाद की लेकिन आज तक कोई उचित कार्यवाही नही हुई। भीम सिंह ठाकुर का कहना है। कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम अर्की से गुजारिश की है कि इन आवारा कुत्तों के नसबंदी टीकाकरण किया जाए। एवम जो कुत्ते लोगो को काट रहे है।उनको किसी संस्था में भेजा जाए।




