December 8, 2025 12:39 am

हिमांशी ने 670 अंक हासिल करते हुए प्राप्त किया O++ ग्रेड

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हिमांशी शर्मा ने परीक्षा परिणाम में किया शानदार प्रदर्शन किया। हिमांशी ने कुल 670 अंक हासिल करते
हुए O++ ग्रेड प्राप्त किया। हिमांशी ने अपनी सफतला का श्रेय अपने माता-पिता,प्राचार्या डॉ रुचि रमेश व सभी प्राध्यापकों को दिया। हिमांशी शर्मा ने बताया कि प्राध्यापकों के निरंतर सहयोग व प्रेरणा से यह संभव हो पाया। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने कहा कि महाविद्यालय में एकेडमिक स्टार ग्रुप विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए समय समय पर इनपुट्स देता आया है।

Leave a Reply

Advertisement