December 7, 2025 8:26 pm

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में स्वंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ आयोजित

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि अनिल शर्मा (सेवानिवृत भारतीय सेना) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश ठाकुर (सेवानिवृत भारतीय सेना ) भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य सत्या कंवर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखने तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर एवम् सभी अध्यापक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Advertisement