December 8, 2025 5:07 am

राज्य स्तरीय सायर मेला अर्की में तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में युवा क्लब दाड़लाघाट की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

[adsforwp id="60"]

राज्य स्तरीय सायर मेले अर्की में आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में युवा क्लब दाड़लाघाट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता स्थान प्राप्त किया। टीम ने शुरुआती मैच में पिछले पांच वर्षों से लगातार विजेता रही,टीम को 2-1 से हराकर सभी को चौंका दिया। सेमीफाइनल में युवा क्लब दाड़लाघाट की टीम ने पट्टा बरोरी को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला परवाणू टीम के साथ खेला गया। बेस्ट ऑफ थ्री प्रारूप में हुए इस मैच का तीसरा सेट बेहद रोमांचक रहा और स्कोर 31 तक पहुँचा। परवाणू टीम विजेता बनी और युवा क्लब दाड़लाघाट की टीम उपविजेता रही। टीम के कप्तान चेतन ठाकुर ने बताया कि खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मैच खेले। दर्शकों ने दोनों टीमों की खेल भावना की सराहना की।
उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर ने उपविजेता टीम युवा क्लब दाड़लाघाट को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Advertisement