कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
प्रस्तावित नगर पंचायत कुनिहार के चौदह लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत स्वीकृति पत्र दिए गए ।कुनिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रस्तावित कुनिहार नगर पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों ने यह स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को बांटे ।इस दौरान राकेश ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार ने बताया ,कि इस योजना में लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से दो लाख पच्चीस हज़ार रू व प्रदेश सरकार की ओर से पच्चीस हज़ार रु मिलते है ।नगर पंचायत में अप्रूव्ड नक्शे के हिसाब से लाभार्थी को अपना मकान बनाना पड़ता है ।कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने अर्की विधान सभा के विधायक संजय अवस्थी सहित प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया ।






