पंचायत रौडी के गांव बागा के महिला मंडल बागा की महिलाओं ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंदिर परिसर की सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर नवरात्रों में कीर्तन आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई। स्वास्थ्य जागरूकता के तहत आशा वर्कर मीरा ने पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिया। महिलाओं ने बताया कि स्वच्छ वातावरण और शुद्ध पेयजल लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। इससे पूर्व बैठक में सामुदायिक भवन के अभाव पर चिंता जताई गई। महिलाओं ने कहा कि भवन न होने से सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभावित होते हैं। महिला मंडल ने प्रशासन व सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाए, ताकि ग्रामीणों को बैठकों व आयोजनों के लिए सुविधाजनक स्थल मिल सके। बैठक में महिला मंडल प्रधान मीरा, सचिव प्रेमलता, वार्ड सदस्य मीना, रीता, हेमा, अनीता, शकुन्तला, मनीषा, वीना, रेखा, शीला, मंजू, रामप्यारी और मोनिका सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।






