पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की की तीन लड़कियों दिव्य, गीतांजलि तथा निवेदिता का राज्य स्तरीय कराटे में चयन हुआ है जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में भाग ले रही है ।इसके साथ अंडर _14 में इसी विद्यालय से मनीष कुमार का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में चयन हुआ है। जो जिला मंडी के स्कूल में भाग ले रहा है ।पाठशाला में बिना शारीरिक शिक्षक के इन खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय खेल में चयन होने से विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य कुमारी अमिता कौशल के साथ विद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग तथा उनके माता-पिता ने खुशी जताई है ।





