December 7, 2025 3:43 pm

प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक हुई सम्प्पन

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट (सोलन) प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सलाहकार कमल ठाकुर ने की, जबकि अध्यक्ष प्रेम केशव ने बैठक का संचालन किया। बैठक की शुरुआत में बिलासपुर जिले के बैरी में हाल ही में हुए बस हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की और बोर्ड प्रबंधन द्वारा हाल ही में केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ लिए गए सकारात्मक निर्णयों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। कर्मचारियों ने आशा व्यक्त की कि बिजली बोर्ड प्रबंधन लंबित मांगों पर शीघ्र कर्मचारियों के हित में निर्णय लेगा। साथ ही प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि महंगाई भत्ते (डीए) की बकाया किस्तों सहित स्वीकृत किस्तों का शीघ्र भुगतान किया जाए। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित चिकित्सकीय बिलों का शीघ्र निपटारा करने की भी मांग की गई। अध्यक्ष प्रेम केशव ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे हर महीने आयोजित होने वाली बैठकों में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि संगठन की आवाज और मजबूत बन सके। इस अवसर पर कमल लाल, विजय कुमार, निकु राम, श्याम सिंह, कृष्णु राम, बालक राम, उदयपाल, सीता राम, राम लाल, परसराम, हीरा लाल, लछु राम, प्रेम केशव, सुख राम, राम लाल, सुन्दर लाल, फूलू राम, मस्त राम, बालक राम, रुद्र बहादुर थापा और दौलत राम सहित कई सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply