अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना और महिला एवं बाल विकास विभाग (बाल विकास परियोजना वृत्त चंडी और दाड़लाघाट) के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ्य मातृत्व एवं शिशु कार्यक्रम के तहत पोषण विधि प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक चले 8वें पोषण माह के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किशोरियों, महिलाओं और बच्चों में पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पोषण सम्बन्धी परिणामों में सुधार लाना है।कार्यक्रम में यह बताया गया कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत पोषण युक्त भोजन और परिपूरक आहार से होती है, जिससे शरीर में सूक्ष्म पोषण तत्वों की कमी को रोका जा सकता है। पोषण विधि प्रदर्शन में अलसी के लड्डू, मूंग दाल और भेज़ मुरमुरे का प्रदर्शनी रूप में प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट संजय शर्मा ने कहा कि जनभागीदारी और जागरूकता के माध्यम से स्वस्थ मातृत्व और स्वस्थ शिशु का महत्व समझाया जा सकता है, तथा शरीर में होने वाले पोषण तत्वों की कमी को नियमित अनुपूरक आहार से पूरा किया जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना समन्यक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट ऐसे पोषण विधि प्रदर्शन चिन्हित गांवों और ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा। वर्तमान में स्वास्थ्य परियोजना के तहत 42 से अधिक गांवों में कार्यकर्म संचालित हो रहे हैं। कार्यक्रम में स्वस्थ्य सखी सुनीता शर्मा, अनिता शर्मा, संगीता शर्मा, सुमनलता, ज्ञानु देवी, मीरा शर्मा, बंटी देवी और हर्षा देवी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित गर्भवती और धात्री माताएँ, किशोर और किशोरियाँ शामिल हुईं।






