कुनिहार
श्री राम मंदिर अयोध्या हेतू कार सेवा में स पा के मुलायम सिंह सरकार द्वारा चलाई गई गोली में कोलकाता के बजरंग दल कार्यकर्ता अमर बलिदानी दोनों भाई राम कोठारी और शरद कोठारी ने बलिदान दिया था।
इस दौरान प्रदेश के कई कारसेवकों ने भी अयोध्या पहुंच कर इस पुनीत कार्य में भाग लिया था ।इस दौरान सोलन से आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व० शेलेंद्र गुरु जी ने भी गोली की मार सही थी ।कुनिहार जनपद से भी देवेंद्र उपाध्याय,स्व०अशोक भारद्वाज,स्व० हरिकृष्ण भारद्वाज,ऊषा शर्मा,दिव्य हिमाचल के ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार ,देवेन्द्र पाठक,हीरादास ठाकुर ,धर्म पाल अरोड़ा व शंकर त्यागी सहित कई कार सेवकों ने अयोध्या पहुँच कर प्रभु राम जन्म भूमि में बाबरी मस्जिद को हटाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की थी।कुनिहार के देवेंद्र उपाध्याय ने उन सुनहरी यादों को मीडिया से सांझा करते हुए गुबंद पर सबसे पहले भगवा फहराने वाले बलिदानी कोठारी बंधुओं के बारे में महत्पूर्ण सस्मरण साँझा करते हुए बताया,कि अयोध्या के चश्मदीद’ के अनुसार कोठारी भाइयों के दोस्त राजेश अग्रवाल के अनुसार 22 अक्टूबर की रात शरद और रामकुमार कोठारी कोलकाता (तब कलकत्ता) से चले थे व बनारस आकर रुक गए थे।सरकार ने ट्रेनें और बसें बंद कर रखी थीं,तो वे टैक्सी से आजमगढ़ के फूलपुर कस्बे तक आए।इसके बाद यहां से सड़क का रास्ता भी बंद था,लेकिन दोनों 25 अक्टूबर को अयोध्या की तरफ पैदल निकले पड़े और करीब 200 किलोमीटर पैदल चलने के बाद 30 अक्टूबर को दोनों अयोध्या पहुंचे।30 अक्टूबर को गुंबद पर चढ़ने वाला पहला आदमी शरद कोठारी ही था।फिर उसका भाई रामकुमार भी चढ़ा और दोनों भाइयो ने वहां भगवा झंडा फहराया था.
2 नवंबर को दोनों भाइयों को कार सेवा के दौरान गोली लग गई व दोनों अमर बलिदानी भाइयों ने प्रभु राम जन्म भूमि पर राम लला के मंदिर के लिए बलिदान दिया ।
दोनों कोठरी बंधुओं उनके बलिदान के लिए को शत शत नमन………







