अंबुजा दाड़लाघाट कशलोग मांगू परिवहन सहकारी सभा समिति के नवनिर्मित भवन का प्रवेश व उद्घाटन समारोह शुक्रवार 31 अक्तूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक, अर्की विधानसभा क्षेत्र संजय अवस्थी शिरकत करेंगे, जबकि विशेष अतिथि सी.एम.ओ, नॉर्थ अदाणी सीमेंट लिमिटेड मुकेश सक्सेना उपस्थित रहेंगे। समारोह के कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक अनुष्ठानिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य दिवस शुक्रवार, 31 अक्तूबर को प्रातः 11:30 बजे पूर्णाहूति, दोपहर 1:00 बजे मुख्य अतिथि स्वागत तथा 2:00 बजे सांय धाम कार्यक्रम आयोजित होगा। सभा अध्यक्ष वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि यह भवन समिति के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इसके उद्घाटन को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह भवन समिति के सुचारु संचालन व सामूहिक बैठकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान,उपप्रधान सहित समस्त सभा सदस्य सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं।






