December 7, 2025 9:03 pm

स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (हैंडबॉल) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

[adsforwp id="60"]

हाल ही में हुई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (हैंडबॉल) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के पांच खिलाड़ियों का चयन अब राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में कार्तिक (अंडर-14), शुभम (अंडर-14), पायल (अंडर-19), रेखा (अंडर-17) और अंशुल (अंडर-19) शामिल हैं। इन खिलाड़ियों की उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन समिति ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। विद्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त और आकर्षक कार्यक्रम में इन छात्र खिलाड़ियों का सम्मान एवं स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व की बात है और इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Advertisement