December 7, 2025 4:03 pm

स्वयंसेवियों द्वारा स्कूल के पीछे गली तथा परिसर में कंटीली झाड़ियां को कटान तथा की गयी साफ सफाई

[adsforwp id="60"]

पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी से शुरू हुई यह प्रभात फेरी स्कूल प्रांगण से चंडी बाजार होती हुई चंडी अस्पताल तक तथा वापस स्कूल प्रांगण पहुंची। उसके उपरांत प्रार्थना सभा, योगाभ्यास किया गया किट लेआउट करने के बाद स्वयंसेवको ने सुबह का नाश्ता किया और अपने अपने क्षेत्रीय कार्य करने चले गए ।आज का क्षेत्रीय कार्य स्कूल के पीछे गली में तथा परिसर में कंटीली झाड़ियां को काटा गया तथा मिट्टी को उठाया गया । मध्यान भोजन करने के बाद आज के बौद्धिक सत्र में वन विभाग से सतीश कुमार फॉरेस्ट गार्ड उपस्थित रहे ।विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य अमिता कौशल ने आज के रिसोर्स व्यक्ति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । एनएसएस प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा ने स्रोत व्यक्ति का स्वागत किया । इस सत्र में स्रोत व्यक्ति द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से प्रतिभागियों को वन विभाग की विस्तृत जानकारी दी गई ।उन्होंने अपने संबोधन में वनों की रक्षा ,पर्यावरण व इनमें निवास करने वाले जंगली जानवर, पशु पक्षी को सुरक्षा प्रदान करना तथा प्रदेश के अभ्यारण स्थल की जानकारी दी गई । अंत में एनएसएस महिला प्रभारी हेमलता द्वारा स्रोत व्यक्ति का अवकाश के दिन स्वयंसेवकों को इस महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार एवं धन्यवाद किया।

Leave a Reply