December 8, 2025 5:03 am

सपरून गुरुद्वारा सोलन में मनाया गया गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व

[adsforwp id="60"]

गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व सोलन स्थित सपरून गुरुद्वारा में मनाया गया हर्षोउल्लास के साथ/ 5 नवंबर 2025 सिक्खों के प्रथम गुरु , गुरु नानक देव जी का 556 वा प्रकाश पर्व सोलन स्थित सपरून गुरूदार में धार्मिक भावना व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अमृतसर से आये रागी जथो ने गुरुवाणी से संगत को निहाल किया। बड़ी संख्या में सभी लोग गुरुनानक देव के समक्ष नतमस्तक हुए व गुरुवाणी से अपने मन को निर्मल किया वहीं इस दौरान गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया व सर्वत के भले की कामना की गई। हमारे संवददाता से बात करते हुए गुरु द्वारा सिंह सभा सपरून के मुख्य ग्रंथी कर्मजीत सिंह ने बताया की गुरु नानक देव जी का 556 वा प्रकाश पर्व धार्मिक भावना व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । उन्होंने कहा कि अमृतसर से आये रागी जथो ने गुरुवाणी से संगतो को निहाल किया ।

Leave a Reply

Advertisement