04/11/2024 11:08 am

अर्की:- साई पंचायत में ग्रामसभा का कोरम हुआ पूरा ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की 11 अक्तुबर(ब्यूरो):

विकास खंड कुनिहार के अतंर्गत आने वाली पंचायत साई  में  आज ग्राम सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान हरीराम वर्मा ने की। बैठक में उप प्रधान सहित बीडीसी सदस्य शशिकांत भी उपस्थित रहे। इस ग्रामसभा की बैठक में लगभग 116 सदस्यों ने भाग लिया। ग्रामसभा में  15 वें वित्त आयोग, मनरेगा,विधवा व् अपंग पेंशन तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनता द्वारा रखी गई मांगो पर विस्तार से चर्चा की गई व कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। प्रधान ने कहा कि ग्रामसभा के कोरम पूरा होने से ग्रामवासियों को मनरेगा व 15 वें वित्त आयोग के तहत अपना काम करने के साथ साथ अन्य सार्वजनिक कार्य को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सभी लोग अपनी सहमति इसी तरह दर्ज करें। शशिकांत ने भी सभी लोगो का धन्यवाद किया है जिन्होंने इस ग्रामसभा को सफल बनाया।

Leave a Reply