07/11/2024 11:23 am

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडला द्वारा किया गया दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक 1 दिसम्बर (ब्यूरो) दाड़लाघाट:-

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडला द्वारा बाघल होटल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह कार्यशाला अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन व नाबार्ड के संयुक्त सहयोग द्वारा संचालित जलागम व क्लाईमेट प्रुफिंग परियोजनाओं के पूरा होने पर आयोजित की।कार्यशाला में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने समितियों को परियोजना के उपरांत पिछले चार साल में परियोजना के अंतर्गत किए गए कार्यो के बारे में व उनके प्रबधंन व रखरखाव के बारे में जानकारी दी।उन्होने बताया की पिछले चार सालों में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट ने नाबार्ड व समितियों के सहयोग से इन परियोजनाओं को सफलातापूर्वक पूर्ण किया।इसके लिए उन्होने नाबार्ड व समितियों को धन्यवाद किया।साथ ही कोरोना काल में समितियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की।कार्यशाला में वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी हीरा लाल शर्मा ने बताया की गांव स्तर की समितियां किस तरह से विभाग के साथ मिलकर अन्य कार्य जैसे पौधारोपण,वन सम्पदा संरक्षण में महत्वपूर्ण भुमिका अदा कर सकती है।शर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगो को अवगत करवाया।इसके उपरांत कृषि विभाग से कुमारी भावना ने भी मृदा एवं जल संरक्षण के बारे में लोगो को जानकारी दी।कार्यशाला के दूसरे दिन जिला सोलन के जिला विकास प्रबंधक अशोक चौहान ने बताया की समितियों द्वारा परियोजना के अंतर्गत पिछले चार साल में एकत्र की गई अनुरक्षण निधि का किस तरह से परियोजना उपरान्त उपयोग किया जा सकता है।ताकि परियोजना के अंतर्गत किए गए कार्यो को सही रूप से रखा जा सके।कार्यशाला में आयुष विभाग से सौरभ शर्मा ने लोगो से आनलाईन बातचीत की व विभाग की ओर से औषधीय पौधो के लिए चलाई जा रही योजनाओ के बारे में लोगो को अवगत करवाया।कार्यशाला में जलागम विकास समिति बरायली,फगवाना,क्लाईमेट प्रुफिंग परियोजना समिति धुन्दन व दसेरन के लगभग 35 किसानों ने भाग लिया।इस दौरान समितियों द्वारा सराहनीय कार्य के लिए अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट द्वारा सम्मानित किया गया।समिति के सदस्यों ने अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा दाडलाघाट व आसपास के क्षेत्रो में किये जाने वाले विकायशील कार्यों की बहुत सराहना की।साथ ही अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन व नाबार्ड द्वारा इन परियोजनाओं को क्षेत्र में कार्यान्वित करने के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply