कुनिहार अर्की आज तक (अक्षरेश शर्मा):-
कुनिहार के पुराने बस अड्डे पर आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दोपहर 1 बजे के करीब अर्की की तरफ से एक ट्राला जेसीबी लोड कर जब कुनिहार के पुराने बस अड्डे पर पहुंचा तो बीच चौक पर से गुजरने वाली विद्युत सप्लाई की तार ट्राले में लोड जेसीबी मशीन में फंस कर सड़क पर गिर गई। तार के अचानक फंसने व टूटने की वजह से वँहा एक दम से लोगों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस तार के टूटने की वजह से कोई बड़ा हादसा नही हुआ। चौक होने की वजह से सड़क के चारो ओर गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया। विद्युत विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी तुरन्त मौके पर पहुंचे जिन्होंने जेसीबी में फंसी तार व सड़क पर पड़ी तार को हटाकर यातायात दरुस्त करवाया। इसकी वजह से विद्युत सप्लाई भी बाधित हो गई जिसे विभागीय कर्मचारियों द्वारा दरुस्त किया गया। स्थानीय दुकानदारों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि चौक पर से गुजरने वाली इन तारों को ऊंचा किया जाए या इन्हें यंहा से हटाकर किसी अन्य स्थान से किया जाए। ताकि किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।