कुनिहार, 7 जनवरी अर्की आज तक(ब्यूरो);
पूर्व सैनिक कुनिहार इकाई की त्रेय मासिक बैठक 15 जनवरी 2023 रविवार को सुबह 11 बजे पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के सामने चौधरी कॉम्प्लेक्स में इकाई अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह कँवर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि लीग के सभी पूर्व सैनिकों वीर नारियों तथा पारिवारिक पैंशन धारकों से अनुरोध किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा सँख्या में बैठक में भाग लें । उन्होंने बताया कि जो पूर्व सैनिक हाल ही में पेंशनर आये हैं और लीग की सदस्यता ग्रहण करते हैं उन्हें और जो पूर्व सैनिक 80 साल की आयु पूरा कर चुके हैं को उन्हें लीग द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। जिन पूर्व सैनिक भाइयो व् नारी बहनों को पेंशन सम्बन्धी कोई समस्या हो तो उनसे अनुरोध है कि वह अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर आये ताकि उनकी समस्या का समाधान किया जा सके।