अर्की,12 जनवरी:- अर्की विधनसभा के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का जिम्मा दिए जाने पर बाघल प्रेस क्लब अर्की ने खुशी जताई है । क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सहित क्लब के सदस्यों केशव वशिष्ठ,कृष्ण रघुवंशी,अजय गुप्ता,राजेश गुप्ता,शहनाज भाटिया,योगेश चौहान,योगेश शर्मा,विनोद शर्मा,राकेश कुमार,मनोज भार्गव,राजेंद्र शर्मा,हरीश शर्मा,चेतन ठाकुर,नीरज गुप्ता,आशीष गुप्ता व राकेश अत्री ने संजय अवस्थी को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु का आभार व्यक्त किया है । साथ की क्लब के सदस्यों ने संजय अवस्थी से मांग की है कि अर्की मुख्यालय पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी की पद सृजित किया जाए । जिससे पत्रकरों को एक छत के नीचे बैठने की सुविधा मिल सके।