19/01/2025 7:50 am

अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जल्द से जल्द जल्द विवाद का कराए हल ।कुणाल

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट,18जनवरी अर्की आज ताज (ब्यूरो) दाड़लाघाट में माल ढुलाई को लेकर चल रहे विवाद को हल करवाने के लिए ट्रक ऑपरेटरों द्वारा प्रदर्शन 36वें दिन में प्रवेश कर गया।बुधवार को सैकड़ों की संख्या में ट्रक ऑपरेटर्स दाड़लाघाट में एकत्रित हुए और अदानी ग्रुप के विरुद्ध जमकर रोष प्रकट किया।ट्रांसपोर्टर्स एक विशाल आक्रोश रैली के रूप में अंबुजा गेट से चलकर दाड़लाघाट बस स्टैंड पर रुके और तत्पश्चात अदानी ग्रुप के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते स्यार से होते हुए अंबुजा चौक पर पहुंचे।ट्रांसपोर्टर्स ने अंबुजा चौक में करीब 2 घन्टे तक धरना दिया।19 जनवरी को बिलासपुर के नौणी से बिलासपुर तक प्रस्तावित आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए सभी ऑपरेटरों से आह्वान किया।बाघल विकास परिषद के प्रधान एवं माइनिंग एरियाज लैंड लूजर सोसायटी ग्याना के संस्थापक परस राम पिंकू ने कहा कि ऑपरेटरों को भरोसा था कि सरकार जल्द इस मुद्दे को सुलझाएगी,लेकिन कई वार्ताओं के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।उन्होंने कहा कि कंपनी यदि स्थानीय लोगों का रोजगार छीनने की कोशिश करेगी तो ट्रक ऑपरेटर भी एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे वह अपना हक लेकर रहेंगे।एसडीटीओ के निदेशक नीलम भारद्वाज ने कहा कि अदाणी समूह तानाशाही रवैया अपनाकर मनमानी पर उतारू है।ऑपरेटर इसके आगे कभी नहीं झुकेंगे।ऑपरेटर कुणाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश से संबंध रखने वाले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जल्द से जल्द इस विवाद को हल करवाए।

Leave a Reply