दाड़ला में 4 फरवरी को ट्रांसपोर्टर्स द्वारा चक्का जाम को लेकर हिमाचल प्रदेश के तमाम ट्रांसपोर्टर्स भाग लेंगे। इसको लेकर मंगलवार सांय बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा के पूर्व प्रधान राम कृष्ण शर्मा ने एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजित की।वर्चुअल मीटिंग जिला सोलन,बिलासपुर,सिरमौर,ऊना व पावँटा साहिब के ट्रक यूनियनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।जिसमे चार फरवरी को चक्का जाम को सफल बनाने की रणनीति बनाई।वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया कि बरमाणा के ट्रांसपोर्ट मंडी जिला को जोड़ेंगे,जबकि ऊना के ट्रांसपोर्ट पूरे उना जिला को जोड़ेंगे और पावँटा साहिब के ट्रांसपोर्टर पूरे सिरमौर जिला को इस बंद में शामिल करेंगे।इस संदर्भ में आज की वर्चुअल मीटिंग कई मायनों में सफल रही।इस बैठक में तय किया गया कि नालागढ़,परमाणु,कंडाघाट के ट्रांसपोर्टर्स को भी चार तारीख के चक्का जाम में शामिल करने के लिए मनाया जाएगा।