19/01/2025 9:54 am

सरली से बनोह सड़क मार्ग को संजय अवस्थी ने दिखाई हरी झंडी।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (भार्गव)

अर्की उप-मंडल के सरली से बनोह गांव के लिए निकली लगभग 6 किलोमीटर सड़क मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया। बुधवार को अर्की के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी द्वारा सरकारी बस को हरी झंडी दिखाकर इस सड़क मार्ग को सभी वाहनों के लिए वैधानिक मान्यता दे दी गई। इस सड़क मार्ग के पास होने से क्षेत्र की जनता को बस सेवा की सुविधा के लिए औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी। इस दौरान एसडीएम अर्की केशव राम, लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता रवि कपूर व सहायक अभियंता, कुनिहार मौजूद रहे।
इस अवसर पर सरली पंचायत, प्रधान शंकर लाल, उप-प्रधान दिवेश, बडोग पंचायत, प्रधान योगराज, बीडीसी सदस्य शशिकांत व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply