अर्की आज तक (ब्यूरो): अर्की पुलिस थाना के तहत में एक व्यक्ति का पावं फिसलने से मौत होने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी के अनुसार वेद प्रकाश गांव घायान्टू अर्की में एक रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में सेल्जमैन की नोकरी करता था। जब रात्रि को दुकान बंद करने के बाद किसी कार्य से ऊपरी मंजिल पर गया तो उसका पांव फिसल गया सीढ़ियों पर जा गिरा। वीरवार सुबह जब दुकान मालिक दुकान की सफाई करके कपड़ो की खाली पेटियों को दूसरी मंजिल पर रखने जा रहे थे तो सीढ़ियों पर वेद प्रकाश को मृत अवस्था मे पाया। दुकान मालिक ने आप पास के लोगो को इकट्ठा किया व पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस व स्थानीय लोग की मदद से व्यक्ति को मृत अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर उसे डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया।
डीएसपी संदीप शर्मा दाड़लाघाट ने बताया कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है । मृतक की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।