11/02/2025 4:26 am

अल्ट्राटेक सीमेंट की चूना खदान को इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस में 5 स्टार रेटिंग में पाया स्थान।

[adsforwp id="60"]

शिमला, 14 मार्च, अर्की आज तक(ब्यूरो):

भारत की अग्रणी सीमेंट एवं आरएमसी कम्पनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की 13 चूना खदानों (लाइमस्टोन माइंस) को इंडियन ब्यू्रो ऑफ माइंस की 75वीं वर्षगांठ के उत्सव में इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस ने साल 2021-22 के लिये 5.स्टार रेटिंग्स‍ दी हैं। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाली 13 चूना खदानों में से एक हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बागा भालग लाइमस्टोन एण्ड शेल माइन भी है।यह भारत में सभी सेक्टलरों के बीच किसी कम्पनी को मिले 5.स्टा‍र रेटिंग अवार्ड्स की सबसे बड़ी संख्या है। यह रेटिंग्स उन खदानों को दी जाती है जिन्होंने वैज्ञानिक दक्ष और स्थायी खनन स्वीकृत उत्पादन, भूमि,पुनर्वास और अन्य सामाजिक प्रभावों के अनुपालन जैसे मापदण्डों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो।इस कार्यक्रम में माननीय संसदीय मामले कोयला एवं खनन मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने खनन के सभी पहलुओं में बेजोड़ प्रदर्शन और भारत के खनन क्षेत्र में योगदान देने के लिये अल्ट्रा टेक का सम्मान किया।खनन में उत्कृंष्टता के लिये अल्ट्रा्टेक के प्रयास स्थायी खनन,सक्षम परिचालन तथा खनिजों के टेक्नोलॉजी से संचालित प्रोसेसिंग के लिये इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के लक्ष्यों के अनुरूप है।खनन मंत्रालय द्वारा परिकल्पित स्टार रेटिंग्स खनन में सतत् विकास की रूपरेखा के कार्यान्वयन हेतु सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को अपनाने पर आधारित हैं।रेटिंग स्कीम में फाइव.स्टार रेटिंग सबसे ऊँची होती है ।अल्ट्राटेक सस्टेनेबिलिटी के लिये जिन क्षेत्रों पर केन्द्रित है वे हैं डिकार्बनाइजेशन, चक्रीय अर्थ व्यवस्था, जैव विविधता प्रबंधन,पर्याप्त जल, सुरक्षित परिचालन और सामुदायिक विकास।अल्ट्रा टेक भारत की पहली कंपनी है जिसने डॉलर के डिनॉमिनेशन वाले सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड बॉन्ड्स जुटाने में भी सफलता पाई है।

Leave a Reply