भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ हिमाचल प्रदेश ज़िला सोलन के रामशहर इकाई की बैठक प्रधान दाता राम की अध्यक्षता मे दिगल मे आयोजित की गई ।बैठक मे प्रदेश संघ के प्रदेश महा मन्त्री इंद्र पाल शर्मा वेशेष रुप से उपस्थिति रहे।बैठ्क मे
पैन्शनरों की विभिन मागों पर चर्चा की गई।तथा सरकार से पैन्शनरो के नये वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान 2022 की महँगाई राहत की बकाया 7%राशि और 2016 के बाद सेवा निवृत कर्मचारियों के नये वेतनमान का निर्धारण करने व उनकी बकाया राशि का भुगतान करे।5,10,15,के लाभ को मुल पैन्शन मे दिये जाने व पथ परिवहन के सेवा निवृत कर्मचारियो को नये वेतनमान व बकाया राशि को दिये जाने की मांग की गई । आगामी 20 मार्च को ऊना मे होने वाली राज्य स्तरीय बैठक मे हर यूनिट से पदाधिकारी भाग लेगे ।इस अवसर पर महा सचिव प्रेम कुमार, लाल सिंह,नन्द लाल शर्मा,शंकर लाल,हेत राम ,सुख राम,श्यामा नंद ,ओंम प्रकाश गर्ग,जगदीश चन्देल,श्याम लाल,जगदीश,बृज लाल,राम सिंह,गीता राम व श्री राम, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।