अर्की:- अर्की आज तक(ब्यूरो):
भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महासंघ के प्रदेश महा मंत्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा की महासंघ पथ परिवहन के सेवा निवृत कर्मचारियो को नये वेतन मान की देय राशि,मह्गाई भते की बकाया राशि सहित उनकी मासिक पैन्शन को समय पर दिये जाने व उसका स्थाई समाधान किये जाने की मांगो को अपनी राज्य स्तरीय,जिला व अन्य इकायो की वैठको मे प्रमुखता से उठा रहा था। पिछ्ले महिने उनको फरवरी महा की पैन्शन 23मार्च को मिली थी इस पर संघ ने अभी हाल ही मे प्रदेश व जिला व अन्य इकायो की विशेष बैठके आयोजित कर इस पर प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया मे मामला उठाया था जिसमे 9 तारिक को संघ की जिला स्तरीय बैठक परिवहन निगम के तारा देवी मे आयोजित कर सरकार से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महासंघ इनकी मासिक पैन्शन का स्थाई समाधान करवाने के लिए प्रयास रत है। इस अवसर पर संघ के वरिस्ठ पदाधिकारी श्यामा नंद,ओम्ं प्रकाश गर्ग,भवानी प्रसाद,जगदीश चंदेल,ओम्ं प्रकाश राणा,ठाकुर दत मेहता,राजिंदर धीमान उपस्थित रहे।