09/10/2024 9:08 pm

समलोह में ग्रामवासी ले रहे भगवद कथा का अमृतपान

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (भार्गव)

दाड़लाघाट

ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ के गांव समलोह के ग्रामवासियों द्वारा शिव मंदिर प्रांगण समलोह में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ के दूसरे दिन दाड़लाघाट के कोटला पुजारिया के ब्यास आचार्य अमित गंगेश्वर ने कहा कि कलियुग में श्रीमद् भागवत महापुराण श्रवण कल्पवृक्ष से भी बढ़कर है। क्योंकि कल्पवृक्ष मात्र तीन वस्तु अर्थ,धर्म और काम ही दे सकता है। मुक्ति और भक्ति नही दे सकता है। लेकिन श्रीमद् भागवत तो दिव्य कल्पतरु है यह अर्थ,धर्म, काम के साथ साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान करके जीव को परम पद प्राप्त कराता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत केवल पुस्तक नही साक्षात श्रीकृष्ण स्वरुप है। इसके एक एक अक्षर में श्रीकृष्ण समाये हुए है। उन्होंने कहा कि कथा सुनना समस्त दान,व्रत, तीर्थ,पुण्यादि कर्मो से बढ़कर है। धुन्धकारी जैसे शराबी,कवाबी, महापापी,प्रेतआत्मा का उद्धार हो जाता है। उन्होंने कहा कि भागवत के चार अक्षर इसका तात्पर्य यह है कि भा से भक्ति,ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त त्याग जो हमारे जीवन में प्रदान करे उसे हम भागवत कहते है।इसके साथ साथ भागवत के छह प्रश्न,निष्काम भक्ति,24 अवतार श्री नारद जी का पूर्व जन्म,परीक्षित जन्म,कुन्ती देवी के सुख के अवसर में भी विपत्ति की याचना करती है।क्यों कि दुख में ही तो गोविन्द का दर्शन होता है।जीवन की अन्तिम बेला में दादा भीष्म गोपाल का दर्शन करते हुये अद्भुत देह त्याग का वर्णन किया। साथ साथ परीक्षित को श्राप कैसे लगा तथा भगवान श्री शुकदेव उन्हे मुक्ति प्रदान करने के लिये कैसे प्रगट हुए इत्यादि कथाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। इस अवसर पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं को भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply