16/01/2025 9:47 pm

बाडुबाडा मंदिर में 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा भगवद कथा का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (भार्गव)

दाड़लाघाट

ग्राम पंचायत दाड़लाघाट स्थित श्री बाडुबाडा मंदिर में भागवत कथा 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी सचिव श्याम सिंह चौधरी ने बताया कि भागवत कथा में कथा प्रवक्ता आचार्य नरेंद्र भारद्वाज कथा का पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मूल पाठ सुबह पांच बजे से आठ बजे तक और कथा प्रवचन 1:00 से 4:00 बजे तक व भजन कीर्तन रात्रि 8:00 बजे होगा। 29 अप्रैल को महायज्ञ व पूर्णाहुति होगी और हर दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सचिव श्याम चौधरी ने क्षेत्र के भक्त प्रेमियों से भागवत कथा में भाग लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Advertisement