17/09/2024 1:42 am

कम्पनी में व्यक्ति की छत से गिरकर मृत्यु पर परिवार को दिया गया उचित मुआवजा

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

रविवार को अंबुजा सीमेंट कंपनी में छत से गिर कर एक कामगार की मौत हुई। मृतक व्यक्ति 37 वर्षीय भूपेंद्र कुमार निवासी शौरय चौक साहू पठानकोट का रहने वाला था। भूपेंद्र कुमार करीब 25 वर्षों से सुल्ली प्लांट के कोल यार्ड में बेल्डिंग का कार्य कर रहा था,जैसे ही वह कार्य करके नीचे उतर रहा था तो अचानक से पांव फिसल गया जिस कारण वो घायल हो गया और घायल अवस्था मे उसे सिविल अस्पताल अर्की ले जाया गया था,जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सीमेंट कंपनी में कार्य करते हुए हादसे का शिकार हुए मृतक व्यक्ति के समर्थन में अंबुजा उद्योग के कर्मचारियों ने कंपनी का सारा काम काज ठप कर दिया। इसी बीच सोमवार को अंबुजा सीमेंट के अधिकारियों व अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ,भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई,जिसमें प्रवासी कामगार भूपेंद्र कुमार के आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए राहत तौर पर एक मुश्त मुआवजा राशि 20 लाख रुपये देने पर सहमति बनी व एक लाख रुपये की नकद राशि अंतिम संस्कार के लिए दी गयी। समझौते में मुआवजे के अतिरिक्त अंबुजा सीमेंट में भूपेंद्र की धर्मपत्नी को नौकरी,कंपनी परिसर में रहने के लिए रिहाइश मकान व जमा दो तक बच्चों के लिए पढ़ाई का निशुल्क खर्चा भी उठाएंगे जिसको लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनी। भूपेंद्र कुमार के परिवार वालों ने इस राशि पर सहमति जताई। रविवार दिन को घटना होने के बाद अंबुजा सीमेंट के दोनों प्लांटों व माइनिंग में काम को ठप कर दिया व ट्रक को लोड करने की प्रक्रिया में भी रोग लगा दी। अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ सम्बंधित (भारतीय मज़दूर संघ) दाड़लाघाट के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर व महामंत्री नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को समझौते होने के पश्चात की गई बंद गतिविधियों को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया और सारे कर्मचारी अपने काम पर पुन वापस लौट गए। समझौते के बाद जो फैसला हुआ वह बाहर बैठे कर्मचारियों व मजदूरों को भी बताया गया। उधर,डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply