अर्की आज तक(ब्यूरो);
बेरोजगार कला अध्यापक संघ प्रदेश सरकार की उपसमिति द्वारा हाल ही में जारी नये शिक्षक भर्ती नियमों का विरोध किया है ।महासचिव बेरोजगार कला अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश विजय चौहान ने अपने प्रेस बयान में कहा है कि बेरोजगार चल रहे शिक्षकों ने बड़ी उम्मीद से इस सरकार को वोट देकर सत्ता सौंपी थी मगर वर्तमान सरकार भी पूर्व सरकारों की तरह बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जा रही है। बेरोजगार शिक्षकों का कहना है अगर सरकार के पास भर्ती एजेंसी नहीं है तो सभी भर्तियां बैचवाइज आधार पर करे ताकि सालों से रोजगार कि आस लगाए बैठे बेरोजगार नौकरी प्राप्त कर सकें। क्योंकि पूर्व की सरकार ने भी SMC भर्ती को जनजातीय क्षेत्र में ही शुरू किया था और फिर उसे पूरे प्रदेश में लागू किया था। जो आज भी 13 सालों से नियमित होने की राह देख रहे हैं। 24 अप्रैल को शिमला में हमारा संगठन मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री ,एजुकेशन सेक्रेट्री और एजुकेशन डायरेक्टर से मिलकर नियमित भर्ती करने के लिए कहा और उन्हें सभी से आश्वासन मिला था कि हम नियमित भर्ती करेंगे। मगर 25 तारीख की जो विभाग ने सरकार को प्रपोजल भेजा है उसमें मुख्यमंत्री के आश्वासन के बिल्कुल विपरीत अनियमित भर्ती का प्रपोजल विभाग ने सरकार को दिया है , अगर सरकार ने इस भर्ती नियम को स्वीकार किया तो सभी शिक्षक संगठन सरकार के विरुद्ध सड़क से लेकर सचिवालय तक आंदोलन के लिए तैयार हैं जिसके जिम्मेदार स्वयं सरकार होगी।