07/11/2024 1:15 pm

अर्की:- सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है दृष्टि आई केअर सेंटर कुनिहार।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार अर्की आज तक (अक्षरेश शर्मा)
दृष्टि आई केयर सेंटर कुनिहार लोगो की आखों की समस्याओं के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।जीरकपुर मोहाली में आंखों की बीमारी से ग्रस्त सैंकड़ो लोगो के ऑपरेशन इस संस्था द्वारा करवाये जा चुके है।आखों के मरीजों को संस्था द्वारा अपने खर्चे पर चंडीगढ़ ले जाकर इलाज करवाया जाता है।कुनिहार में दृष्टि आई केयर पिछले करीब चार पांच वर्षों से कार्य कर रहा है। कुनिहार में कार्य कर रहे डॉ विजय भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दो दिन पहले किसी शख्स द्वारा सेंटर में आकर बहस करने का व झोला छाप डॉ बता कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करके सेंटर को बदनाम करने की कोशिश की है,जोकि सरासर गलत है।विजय भारद्वाज ने इसकी लिखित शिकायत बीएमओ अर्की को की है व बिना किसी डिग्री या पंजीकरण के कुनिहार या किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वालो की जांच की मांग की है।उन्होंने उक्त शख्स को इस वीडियो को रविवार शाम तक डिलीट करने की बात कही ,यदि उक्त शख्स यह वीडियो डिलीट नही करता है,तो सोमवार को उसके खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का मामला पुलिस में दर्ज करवाया जाएगा।विजय भारद्वाज ने बताया कि वे सैंकड़ो लोगो के मोतिया व अन्य आखों की बीमारियों का इलाज करवा चुके है।आज तक किसी भी तरह की शिकायत किसी भी मरीज से नही आई।हर मरीज का बायोडाटा हमारे सेंटर में रखा जाता है,जबकि उक्त शख्स का कोई भी डेटा हमारे पास नही है।इसका मकसद केवल सेंटर को बदनाम करना था। इससे यह  लग रहा है कि इस षड्यंत्र रचने के पीछे किसी औरों का  भी हाथ।

Leave a Reply