दाड़लाघाट अर्की आजतक
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में आग से सुरक्षित तरीके से निपटने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के सेफ्टी एवं सिक्योरिटी हेड पदम देव ने कार्यशाला के दौरान संस्थान के छात्रों,प्रशिक्षकों को विभिन्न श्रेणियों की आग व आग से बचाव और बुझाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया।इसके साथ साथ व्यवहारिक रुप से अलग-अलग तरह के फायर एक्सटिंग्विशर को चलाकर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। छात्रों के औद्योगिक क्षेत्रों तथा घरेलू सुरक्षा को लेकर बहुत से प्रश्न रहे। जिनका उत्तर पदम देव व उनकी टीम ने एक-एक करके डेमोंसट्रेशन के साथ दिया। कार्यशाला में उन्होंने उद्योगों से लेकर छोटी संस्थाओं और घरों में लगने वाली आग और उसके बचाव के तरीकों को इतने सही तरीके से बताया कि प्रशिक्षु आग से सुरक्षा के तरीकों के बारे में अपने परिवार तथा आस-पड़ोस के लोगों को बताने के लिए भी प्रेरित हुए।कार्यशाला के दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा,प्रशिक्षक सुनील,राजकुमार गुप्ता,मनीष कुमार,राजेश कुमार,चंद्रकांता,संदीप,दिलीप,राकेश,सोनू शर्मा सहित समस्त अन्य उपस्थित रहे।