08/09/2024 9:21 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

भक्त प्रह्लाद की कथा का अमृत रसपान किया श्रद्धालुओं ने।

[adsforwp id="60"]

भक्त प्रह्लाद की कथा का अमृत रसपान किया भगवत प्रेमियों ने।
कुनिहार, 13 मई (अक्षरेश शर्मा):-
कुनिहार हाटकोट में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक सुरेशानन्द पूरी जी महाराज ने भक्त प्रह्लाद की विस्तृत कथा भागवत प्रेमियों को सुनाई।कथा में भक्त हनुमान जी के माता जानकी की खोज की कथा में लंका में मां जानकी से भेंट का सुंदर प्रसंग सुनाया। आयोजक मदनलाल जोशी ने बताया कि पंचकुला से आए कथा वाचक सुरेश्वरानन्द महाराज जी द्वारा अपनी मधुर वाणी से मोक्ष दायनी संगीतमयी भागवत कथा का रसपान करवाया जा रहा है। जिससे सैंकड़ो भागवत प्रेमी श्रोता भाव नाच गा कर कथा का आनन्द ले रहे हैं। 16 मई को हवन व पूर्णाहुति के साथ कथा को विराम दिया जाएगा। इस मौके पर नेत्रा जोशी,ज्ञान जोशी,सुरेश जोशी,अनिल जोशी,विपिन जोशी,रोहित जोशी,नरेश जोशी,बबिता जोशी,लक्ष्य जोशी सहित सेंकडो कथा प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply