अर्की आजतक (ब्यूरो)
लोकनिर्माण विभाग द्वारा अर्की चौगान में करवाया जा रहा है। 10 जून को विशाल दंगल।
उपमंडल अर्की में लोकनिर्माण विभाग अर्की द्वारा करवाया जाने वाला दंगल अर्की चौगान में 10 जून को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। इस बारे में महावीर दंगल समिति के सचिव इंजीनियर एल0आर0 कौंडल ने बताया कि इस कुश्ती का आगाज वर्ष 1962 में लोकनिर्माण विभाग द्वारा किया गया था। तथा केवल कोविड काल को छोड़ कर यह दंगल हर वर्ष अनवरत होता रहा है। आज यह दंगल 61 वे वर्ष में प्रवेश कर गया है। उन्होंने बताया कि इस दंगल में केवल हिमाचल के ही नही बल्कि दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो के पहलवान भाग लेते है। उन्होंने कहा कि यह मेला बाड़ीधार मेले से पूर्व प्रतिवर्ष जून माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि दंगल वाले दिन सर्वप्रथम अखाड़ा पूजन होगा पश्चात राम मंदिर में हनुमान चालीसा के पश्चात ध्वजा को लेकर अखाडे में स्थापित कर दंगल आरम्भ किया जाएगा ।दंगल में 3 माली होंगी । तथा विजयी पहलवान को गुर्ज के साथ यथोचित राशि भी प्रदान की जाएगी
दाड़लाघाट पंचायत के माता नैना देवी मंदिर धोबटन में 11 जून को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस दंगल में प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे और उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर शिरकत करेंगे। जानकारी देते हुए दंगल के आयोजक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने लखदाता महाराज से मन्नत मानी थी कि पौत्र अतिक्ष शुक्ला के जन्मदिन के मौके पर नैना माता मंदिर धोबटन में एक विशाल दंगल का आयोजन करवाएंगे। अतः 11 जून को धोवटन गांव में नव निर्मित नैना देवी माता मंदिर के प्रांगण में विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि इस दंगल में बाहरी राज्यों से नामी-गिरामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है जो अपने दांव पेंचो से अपने हुनर का प्रदर्शन कर दंगल की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने समस्त इलाकावासियों से इस दंगल में बढ़चढ़कर भाग लेने तथा लखदाता महाराज का आशीर्वाद लेने की अपील की है।
वही
दूरदराज की ग्राम पंचायत संघोई एवं लखदाता पीर दंगल कमेटी संघोई 9 जून 2023 शुक्रवार को विशाल दंगल व मेले का आयोजन करने जा रहा है। दंगल में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी शिरकत करेंगे। ग्राम पंचायत संघोई के प्रधान जगत राम बंसल,मेला कमेटी के प्रधान देशराज व पूर्व उपप्रधान कृष्ण लाल ने बताया कि यह दंगल व मेला पंचायत द्वारा लगभग 25 वर्षों से मनाया जा रहा है। इस दंगल में पंचायत व स्थानीय जनता का पूरा सहयोग रहता है।शुरू में यह कुश्ती और जात्रा के रूप में ही मनाया जाता था लेकिन अब इसने एक विशाल मेले का रूप धारण कर लिया है। इस मेले में स्कूली छात्रों का कार्यक्रम मेले का मुख्य आकर्षण होता है। इस दिन मंढोड़ देव की जात्रा भी लोगों की आस्था का प्रतीक है। मेले में लोग अपने इष्टदेव से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष देव आगमन 11 बजे होगा 1 बजे स्कूली छात्रों का कार्यक्रम और 3 बजे कुश्ती का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा इस बार दंगल में बाहरी राज्यों से नामी गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं और पंचायत ने अच्छी कुश्ती तौर दाव पेंच दिखाने वाले पहलवानों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। छोटी माली और बड़ी माली के विजेता व उप विजेता को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
वहीं
ग्राम पंचायत दाडलाघाट के गांव स्यार के नेचड़ मैदान में ट्रांसपोर्टरों द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन 13 जून 2023 को किया जाएगा। इसमें कई राज्यों के पहलवान हिस्सा लेंगे। उन्हें नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। स्यार नेचड़ में होने वाले दंगल को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। दंगल के आयोजक अंबुजा दाड़ला कश्लोग मांगू परिवहन सहकारी सभा (एडीकेएम) के पूर्व प्रधान बालक राम शर्मा ने बताया कि पंचायत दाड़लाघाट के स्यार नेचड़ में दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस बार 13 जून को दंगल होगा। उन्होंने समस्त इलाकावासियों से इस दंगल में बढ़चढ़ कर भाग लेने व लखदाता महाराज का आशीर्वाद लेने की अपील की है।