अर्की आजतक (ब्यूरो) देवरा पंचायत में सभी के सहयोग से 34वें लखदाता दंगल व भंडारे का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 जून को ग्राम पंचायत मन्ज्याट मे किया जा रहा है। जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के मुख्य आयोजक सहाबुद्दीन ने बताया कि इस दंगल में हर वर्ष की तरह स्थानीय, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली व पंजाब के पहलवान अपनी कुश्ती के जोहर दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि दंगल में देवरा पंचायत प्रधान रूप सिंह ठाकुर और दंगल कमेटी के प्रधान जय सिंह ठाकुर, उप प्रधान टेक चंद एवं सह आयोजक राजीव बंटी, जमालुद्दीन, रजाक मोहमद राजेन्द्र्र ठाकुर, धनी राम का अधिक सहयोग रहता है।
उन्होंने सभी दंगल प्रेमियों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संखया में आकर दंगल की शोभा बढाऐ और भंडारे का आनंद ले।