अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) का मां सरस्वती स्थापना दिवस एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बडी धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि उप शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा सोलन डाॅ जगदीश चंद नेगी ने शिरकत की। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर मुख्यतिथि व साथ आए अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम के साथ हुई। इस दौरान स्कूल प्रांगण में बने मां सरस्वती के मंदिर में सरस्वती पूजन भी किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यतिथि को शाॅल,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विशेष अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यातिथि के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल की वर्षभर की शैक्षणिक व खेलकूद संबंधी गतिविधियों से अवगत करवाया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में सभी को इस दिवस की बधाई दी गई व बच्चों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही नशा न करने का आवाहन किया गया। उन्होंने कहा कि आज का युवा कल का देश का भविष्य है। उन्होंने बच्चों से तन-मन से पढ़ाई करने का आवाहन किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा व खेल सहित अन्य गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैप्टन विजयंत थापर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्रा अर्की राजकुमार गौतम,उपेंद्र गांधी,एसएमसी अध्यक्ष टेक चंद,एसएमसी सदस्यों सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
ये हुए सम्मानित..
मीनाक्षी,भावना,मानसी,तरूणा,नेहा,हर्षिता,मोहित,ट्विंकल,आंचल,दीपिका,काजल,मनीष,लक्ष्य,नीतिन,रितेश,निवेदिता,नैना,मौनिका, धीरज,दीक्षा,राहुल,श्रेया, गरिमा,स्मृति,वंदना,जगदेव, गौरव,ममता,राजेश,आशीष, देवांश,भारती,खेमावती,सुमन,कृष्ण,किरण,तमन्ना,आकाश,काजल,अंजना,लीना, पूजा,गायत्री,नेहा,रचना,मनजीता,रंजना,योगेश,सौरभ, आशीष,सरोज,भारती,राहुल,सहदेव,पंकज,याचना,पूर्णिमा,हीना,सुमन,चांदनी व शिवांग।