अर्की आजतक (ब्यूरो)
अर्की ब्लॉक कांग्रेस द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की 89 वीं जयंती मनाई गई । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व.वीरभद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया । सभी कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया । कश्यप ने कहा कि स्व.वीरभद्र सिंह महान व्यक्तित्व के धनी थे । प्रदेश की उन्नति में उनका बहुत योगदान रहा । कश्यप ने कहा वीरभद्र सिंह 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे जिससे उनकी लोकप्रियता का पता चलता है । इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप सूद,देवकली गौतम,तिलक राज शर्मा,सुनीता गर्ग,उर्मिला ठाकुर,सीमा शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।