09/12/2024 8:00 pm

अर्की:- स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से हाटकोट पंचायत में जागरूकता शिविर किया गया आयोजित।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार(अक्षरेश शर्मा)
स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से पंचायत घर हाटकोट में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बीएमओ अर्की तारा चंद नेगी ने की। बैठक में मुख्यतः नशे के खिलाफ, डेंगू मलेरिया व हैजा आदि विषयों पर उपस्थित जनमानस के सुझाव जानकर विचार-विमर्श किया गया । आज का युवा विभिन्न तरह के नशे में पड़ कर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहा है।युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिये उनके अभिवावक अग्रणी भूमिका निभा सकते है।
बढ़ती जनसंख्या पर भी बैठक में चर्चा हुई।भारत आज विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन चुका है,आबादी नियंत्रण के लिए देश के सभी नागरिकों को आत्म मंथन करना चाहिये।इसी कड़ी में 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक विश्व जनसख्यां दिवस पखवाड़ा मनाया जाएगा।27 जून से 10 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से अर्की उपमंडल में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।इस दौरान बैठक में हाटकोट पंचायत प्रधान जगदीश अत्रि,उप प्रधान रोहित जोशी वार्ड मेम्बर,कोठी पंचायत प्रधान बलविंदर चौधरी,महिला मंडल प्रधान निर्मला राघव सहित आशा वर्करज व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।

Leave a Reply

Advertisement