अर्की आज तक
कुनिहार(अक्षरेश)
कुनिहार ने होने वाला 26 जून का दंगल बरसात के कारण स्थगित कर दिया गया था।अब यह मेला 3 जुलाई सोमवार को होगा।
जानकारी देते हुए कुनिहार पँचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि यह दंगल पहले 26 जून को होना निश्चित हुआ था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा, अब यह दंगल 3 जुलाई को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। दंगल में जंहा नामी पहलवान कुश्ती के दावे पेंचों से कुश्ती प्रेमियों का मनोरंजन करेंगे,तो वन्ही इस बार महिलाओं के लिए रसा कस्सी का खेल भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। छोटे बड़े झूलो सहित विभिन्न तरह के मनोरंजक खेले बच्चो का मनोरंजन करेगी व साथ ही दर्शकों के लिए खाने पीने के स्टाल मेले में उपलब्ध होंगे जो आने वालों को आकर्षित करेगें उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से आवाह्न किया है कि मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए और इसकी सोभा बढ़ाए।