16/02/2025 8:49 pm

अधिक बारिश से टमाटर सहित अन्य सब्जियां खराब होने के कगार पर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

दाड़लाघाट व आसपास के क्षेत्रों में अधिक वर्षा के कारण टमाटर की फसल होने लगी खराब। क्षेत्र में हर रोज भारी बारिश ने अपना रौद्र रुपधारण किया हुआ है जिस कारण किसान फसलें खराब होने के अंदेशे से पशोपेश में पड़ गए हैं,जहां इस बार समय पर मक्की की फसल की बुवाई हो गई थी,वहीं अधिक वर्षा होने के कारण किसान उसकी निराई गुड़ाई समय पर नहीं कर पा रहे हैं। खेतों में घास तथा खरपतवार ने खुलकर डेरा जमा दिया है। अधिक वर्षा होने के कारण किसान खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि घास इतनी बड़ी हो गई है कि मक्की का पौधा दिखाई भी नहीं दे रहा है। उधर किसानों को टमाटर के रेट तो काफी अच्छे मिल रहे हैं उन्होंने आर्थिक स्थिति सुधरने के सपने देखने शुरू कर दिए थे,लेकिन अधिक वर्षा होने के कारण टमाटर सड़ने शुरु हो गए हैं। यही हाल बैंगन,शिमला मिर्च, खीरा,घिया अन्य सब्जियों का है। इसी कारण नकदी फसल लगाने वाले किसानों के चेहरों पर खुशी की जगह मायूसी की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है। इसके अतिरिक्त खेतों में पानी का इतना जमा हो रहा है की खेत बहने शुरू हो गए हैं। खेतों के डंगे गिर रहे हैं किसान मायूसी के मारे कह रहे हैं की गरीबी में आटा गीला ही गीला हो रहा है।

Leave a Reply