19/01/2025 9:13 pm

गंगोत्री गोमुख व हरिद्वार से कावड़ लेने के लिए कुनिहार के कावड़िये हुए रवाना।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार(अक्षरेश शर्मा)
सावन माह कुनिहार क्षेत्र के लिए आलौकिक रंग में रंगा नजर आने वाला है। 4 जुलाई से आरम्भ हुआ सावन माह इस बार 58 दिनों तक चलने वाला है।
3 जुलाई को 14 सदस्यीय कावड़ दल जंहा देश राज शर्मा की अगुवाई में हरिद्वार से पवित्र जल लाने के लिये कुनिहार से देर सायं भोले शंकर के जयकारों के साथ निकला,तो वन्ही विनीत भारद्वाज की अगुवाई में 7 सदस्यीय दल गंगोत्री गोमुख से कावड़ भरकर इस बार केदारनाथ में भोले शंकर का जलाभिषेक करेंगे।शोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए भारद्वाज ने बताया कि 29 जून को गोमुख गंगोत्री से जल भर कर उत्तरकाशी होते हुए यह दल बूढ़ा केदार त्रियोगी नारायण होते हुए 5 जुलाई को केदार नाथ धाम पहुंचेगा।
हर हर गंगे शिव कावड़ संघ के सौजन्य से प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर राज दरबार परिसर में 5 जुलाई से आरम्भ होने वाली महाशिव पुराण कथा में बिहार के कथावाचक पंडित ठाकुर जगमोहन जी अपनी मधुर वाणी से शिव महिमा का गुणगान करके सावन माह की महिमा को बढ़ाएंगे।
हर हर गंगे शिव कावड़ संघ के आयोजक विनोद भारद्वाज व राधा रमन शर्मा ने बताया,कि कुनिहार जनपद के शिव भक्तों के सहयोग से सावन माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग मिलता है।3 जुलाई को हरिद्वार से कावड़ लाने के लिये 14 सदस्यीय दल रवाना हुआ है,जोकि इस बार रथ कावड़ लायेंगें।15 जुलाई को शाम को कावड़िये कुनिहार पहुंचेगे व 16 जुलाई को सावन माह की महाशिव रात्रि को भले शंकर के जयकारों में शिव तांडव गुफा सहित क्षेत्र के शिवालयों में कावड़िये जल चढ़ाएंगे।

Leave a Reply