24/01/2025 4:38 am

भराड़ीघाट में भी चोरों ने तोड़े ताले सोने के आभूषण पर किया हाथ साफ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक:-

दाड़लाघाट,16 जुलाई(ब्यूरो): पुलिस थाना दाडला में घर से गहने व नगदी चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। जिससे लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देवेन्द्र कुमार पुत्र लाल चन्द गांव डीनण डाकघर भराड़ीघाट ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह कुछ दिनों से अपने घर पर नहीं था और पत्नी भी घर पर नहीं थी। जब यह शनिवार को 3 बजे के आसपास आया तो इसने पाया कि इसके पुरे घर में ताले टुटे हुए है और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जब देखा तो सोने की अंगुठी, दो सोने के चाक, एक नाथ, पायल की जोड़ी चोरों द्वारा चोरी की गई हुई है जिसकी लागत लगभग 80000 के करीब। गहनों की चोरी को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है

Leave a Reply

Advertisement