अर्की आज तक
कुनिहार, अक्षरेश शर्मा
कुनिहार तालाब स्टेडियम के हॉल में एक 32 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त सूचना के मुताबिक युवक अमृतसर का बताया जा रहा है। जो कुनिहार में लगने वाले मेले में काम करने आया हुआ था। भारी बरसात के कारण मेला रद्द हो गया और मैदान में लगे झूलों व अन्य सामान को समेटने के लिए कुछ वर्कर अभी यंही रुके हुए है। रात को भोजन के बाद यह विक्की नामक युवक ऊपर कमरे से नीचे हॉल में सोने आ गया और हॉल में ही उसने अपना बिस्तर लगा दिया उसने गर्मी व मछरों से बचने के लिए पंखा लगाया उसी दौरान उसे करंट ने पकड़ लिया व वन्ही गिर गया जिससे उसके सिर में भी चोट लगी। उसके साथ वालों को जैसे ही पता चला वे तुरंत उसे सिविल अस्पताल कुनिहार ले गए जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लिया व पोस्टमार्टम के लिए शव को अर्की अस्पताल ले जाया गया जंहा परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। भीष्म ठाकुर डीएसपी सोलन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करंट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जिसका नाम व पता मालूम किया जा रहा है। परिजनों को फोन पर सूचित किया गया है उनके पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कर उन्हें सौंप दिया जाएगा। मामला दर्ज कर लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के सही कारण पता चल पाएगा।