अर्की आजतक
भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ अर्की इकाई की मासिक बैठक संघ के अध्यक्ष देवी रूप अत्रि की अध्यक्षता में अर्की के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह मे आयोजित की गई। इसमे प्रदेश महासंघ के महामंत्री इंद्रपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष बाबुराम ठाकुर,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य केसी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रेस में जारी बयान मे इकाई के महासचिव आरआर वर्मा ने बताया कि बैठक मे सर्व प्रथम प्रदेश मे भारी वर्षा के कारण आई आपदा मे काल का ग्रास बने सैकडों लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और प्रभावित लोगो के प्रति संवेदना प्रकट की गई ।बैठक मे पेंशनरों की विभिन्न समस्याओ पर चर्चा हुई जिसमे अन्य सदस्यो ने अपने विचार व सुझाव दिये। इस बैठक में बनवारी लाल शर्मा को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश महासंघ प्रदेश मे आई आपदा की इस घड़ी मे सरकार के साथ है तथा संघ ने सब से पहले सरकार को अपनी पेंशन से एक दिन का अंशदान राहत कोष मे दिया। संघ ने सरकार को गत दिनो अपना माग पत्र दिया है जिसमे वर्ष 2016के बाद सेवा निवृत कर्मचारियो के लंबित नये वेतनमान का शीघ्र निर्धारण कर उनके वितीय लाभ दिये जाने की प्रमुख मांग की है। इकाई के अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष ने सभी सद्स्यो का बैठक मे आने के लिए धन्यवाद किया तथा उनसे एकजुट होकर संगठन के लिये कार्य करने का आग्रह किया ।इस अवसर पर यशपाल, कामेश्वर,बनवारी लाल, प्रेम शर्मा, पदम् देव, हंसराज, अमरनाथ,गिरीश चंद,रामसिंह,बालकराम,मस्तराम सहित बहुत से पेंशनरों ने भाग लिया।