16/01/2025 10:01 pm

अंबुजा सीमेंट फांउडेशन द्वारा रौड़ी गांव में पड़ी बन्द नालियां व निकासी की साफ

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

अंबुजा सीमेंट फांउडेशन द्वारा रौड़ी गांव में दो मास से भारी वर्षा के कारण बंद पड़े रास्तों तथा पानी की निकासी की नालियों को साफ किया गया। जिससे गांव वालों को फिसलन भरे उन रास्तों में चलने फिरने में राहत मिल गई। दाड़लाघाट क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत रौड़ी के तहत आने वाले गांव रौड़ी में पिछले दो माह से हो रही भारी वर्षा के कारण पानी के साथ बह कर आई भारी भरकम मिट्टी के कारण गांव में सड़क किनारे पानी की निकासी हेतु बनाई गई नालियां काफी समय से पूरी तरह बन्द पड़ी हैं। जिस कारण वर्षा का पानी सड़क के बीचो बीच जमा हो रहा था और पानी के साथ मिट्टी भी सड़क में में जमा हो रही थी जिस कारण वहां रहने वालों व पास से गुजरने वालों,स्कूली बच्चों को बदबू तथा मच्छरों का सामना करना पड़ता था। सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर गांव रौड़ी के निवासी व पूर्व में दाड़लाघाट पंचायत सदस्य जगदीश शर्मा ने बताया कि जब इस समस्या बारे पिछले कई महीनों से पंचायत या अन्य किसी ने कोई खैर खबर नहीं ली तो उन्होंने स्वयं अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। जिसके बाद कंपनी ने अपनी लेबर भेज कर गांव में मिट्टी से बन्द पड़ी नालियों को खोलने का काम शुरू कर दिया। जिससे स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिल गई।

Leave a Reply

Advertisement